सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हम जीना चाहते हैं

हम जीना चाहते हैं हर लम्हा आपके करीब रह कर दूर हो जाएंगे तो घुट घुट के अकेले में ऐसा लगता है कि मर जाएंगे जिंदगी मिली है आपके प्यार से मुझे ऐसा ही मिलता रहे आपका प्यार उम्र भर फिर मेरे खुशियों का कोई ठिकाना ना हो

जब से प्यार करने का इशारा मिला

 जब से प्यार करने का इशारा मिला खुशी से मैं पागल हुआ जा रहा हूं कब आएगी वह घड़ी जब आप से अकेले में मुलाकात होगी उस मुलाकात के इंतजार में बेकरार हुआ जा रहा हूं जो और इंतजार करवाओ गे मुझे हर छड़ तड़पना पड़ेगा

आप ऐसे ही मेरे दिल की गलियों से गुजरती रहो

आप ऐसे ही मेरे दिल की गलियों से गुजरती रहो कभी चाहत की गलियां सूनी ना पड़े खिला दो अपने प्यार का फूल चारों तरफ खुशबू फैल जाए मेरी जिंदगी में और कोई ख्वाहिश अधूरी ना लगे