सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Hindi shayari लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिंदी शायरी संग्रह | हिंदी लव शायरी फोटोस | लेटेस्ट शायरी इन हिंदी

Hindi shayari Sangrah | Hindi love shayari photos | latest shayari in Hindi इंसानियत जिंदा रखो यह मोह माया की दुनिया छोड़कर जाना पड़ेगा दौलत कमाने को भागते रहोगे तुम्हारे अच्छे कर्म समाज में रह जाएंगे Hindi shayari  मुकद्दर में बदलाव आने लगा है मुश्किलों से लड़ने का जुनून छाने लगा है सफलता मिलेगी हौसला बुलंद है मन अहंकार से दूर रहने लगा है Hindi shayari  मुश्किल परिस्थितियों में इंसान टूट जाता है जो अपने धोखेबाज निकल जाए तो हर किसी से भरोसा टूट जाता है एक अच्छी जिंदगी संजोने में हर शख्स का पसीना छूट जाता है Hindi shayari  पहली मोहब्बत का पहला नशा मदहोश करने लगा है दूर होकर बेजान हो जाऊंगा मन कुछ इस तरह प्यार करने लगा है Love shayari  Hindi shayari   1. Shayari sangrah 2.  हिंदी शायरी 3.  हिंदी शायरी   4.  हिंदी मजेदार - शायरी संग्रह   5.  कविता   6.  नई शायरी   7.  मजेदार - शायरी संग्रह   8.  मनोज कुमार   9.  रस भरी शायरी   10.  मोहब्बत भरी - शायरी संग्रह   11.  विशाल शायरी...

Hindi love shayari Sangrah | हिंदी लव शायरी संग्रह

पहली बार इश्क करने लगी हूं वह ख्वाबों ख्यालों में रहने लगे हैं हर रोज नजदीकियां बढ़ने लगी है प्यार के एहसास से रूबरू होकर मन को अजब सी खुशी मिल रही है  रूठने और मनाने का सिलसिला ही प्यार है जिंदगी का सफर सुकून से गुजर जाएगा अगर हमसफर पर ऐतबार करते है शक में सच की बुनियाद बिखर जाती है अच्छे रिश्तो में दरार पड़ जाती है वक्त रहते झूठ का पर्दा नहीं हटा तो बसा हुआ घर परिवार उजड़ जाता है

हर लम्हा यादों में जिए जा रहा हूं-HINDI SHAYARI SANGRAH, LOVE SHAYARI

हर लम्हा यादों में जिए जा रहा हूं दिल की दहलीज पर मोहब्बत का ख्वाब बुने जा रहा हूं हमसफर बनकर उम्र भर साथ चलने का इरादा है तुम्हें दुनिया की हर खुशी देने की कोशिश करूंगा यह मेरा पक्का वादा है उन्हें जुदाई का दर्द महसूस होता है जो हकीकत में हमदर्द होते हैं ऐसे लोग मुश्किल वक्त में साथ छोड़कर निकल जाते हैं जो अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए दोहरी मानसिकता में आपके करीब रहते हैं मेरे ख्वाहिशों का पंछी मोहब्बत की साख पर बैठने लगा है उनसे नजर मिलते ही प्यार का एहसास जगने लगा है करीब होने की बेकरारी हद से ज्यादा बढ़ चुकी है अजब गजब का खुमार चढ़ने लगा है