हर लम्हा यादों में जिए जा रहा हूं दिल की दहलीज पर मोहब्बत का ख्वाब बुने जा रहा हूं हमसफर बनकर उम्र भर साथ चलने का इरादा है तुम्हें दुनिया की हर खुशी देने की कोशिश करूंगा यह मेरा पक्का वादा है उन्हें जुदाई का दर्द महसूस होता है जो हकीकत में हमदर्द होते हैं ऐसे लोग मुश्किल वक्त में साथ छोड़कर निकल जाते हैं जो अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए दोहरी मानसिकता में आपके करीब रहते हैं मेरे ख्वाहिशों का पंछी मोहब्बत की साख पर बैठने लगा है उनसे नजर मिलते ही प्यार का एहसास जगने लगा है करीब होने की बेकरारी हद से ज्यादा बढ़ चुकी है अजब गजब का खुमार चढ़ने लगा है
Hindi shayari Sangrah हिंदी शायरी संग्रह shayari Masti शायरी मस्ती shayari in Hindi शायरी मनोरंजन shayari Manoranjan शायर मनोज कुमार shayar Manoj kumar