रोमांटिक लव शायरी 2023 | लेटेस्ट हिंदी लव शायरी | शायरी संग्रह | हिंदी शायरी | प्यार की शायरी
आजकल आंखों से मोहब्बत बयां करने लगी हो मेरे रूह के नजदीक रहने लगी हो मैं दूर रहकर बेजान हो जाऊंगा महसूस हो रहा है ऐसी आहट हर मंजर से मिलने लगी हो
बस इसी तरह हर रोज प्यार बढ़ने दो अपने दिल की गहराइयों में थोड़ा और उतरने दो हम दोनों की चाहते मिल रही है ख्वाहिशों की तरह तकदीर बदलने दो
मेरे मन के एहसासों में समाने लगी हो इशारों इशारों में आंखों से प्यार जताने लगी हो इजहार ए इश्क में हद से आगे गुजरने लगा हूं मेरा दिल कह रहा है मैं बेहद प्यार करने लगा हूं
दूर रहने में मुश्किल बहुत हो रही है हर पल ख्वाबों खयालों में डूबा हुआ हूं तुम्हारे इश्क का इंतजार हर पल रहता है मुलाकात की बेकरारी सताने लगी है